Friday, 9 March 2018

सुरक्षा सप्ताह

National Safety Week पर मेरी कृती..

आज लिखी जो कविता मैंने आपको सुनाना चाहता हुं, सुरक्षित कैसे काम करे यह बतलाना चाहता हुं..

हर दिन हमें याद रखना है यह सुरक्षा सप्ताह,
सुरक्षित है हमारे हाथ तो फिर डरने की क्या बात?

हाथोंमें दस्ताने पहने आंखो पर पहने गॉगल्स,
आंख खोलकर देखलो और सुनलो कान खोलकर,
कोई अकस्मात नही होता पहले से बताकर..

सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है हम ही जिम्मेदार है,
सर बचता हेलमेट से तो जूते भी जरूरी है..

काम करो सुरक्षा से तो सबका बेड पार हो,
नही मिलता है काम उसको जो लापरवाही करता हो,
टुटेगा शीश, कान फटेंगे, टूटेगी टांग आँख फूटेगी,
और यह जिंदगी क्या दोबारा मिलेंगी ?

तो फिर आओ संकल्प करें , सुरक्षा निर्देश का पालन करे, सुरक्षा निर्देश का पालन करे..

सुरक्षा निर्देश की न करे अवमानना

-साचो

No comments:

Post a Comment