Friday, 9 March 2018

उत्तिष्ठ भारत

।।उत्तिष्ठ भारत।।
कोई व्यायाम करता,
कोई दौड़ लगाता,
कोई जोर जोर से हस्ता,
कोई सूरज को जल चढ़ाता,
कोई ध्यान लगाता प्राणायाम करता,
कोई बच्चो को स्कूल छोड़ने जाता,
कोई चाय की चुस्की लेता कोई बिस्किट खाता,
लेक़िन वो क्या काम करेगा जो सुबह उठ नही पाता..
निंद्रा छोड़ो आलस को छोड़ो,
खटिया से तुम नाता तोड़ो,
अगर आज नही जागोंगे,
समय से आगे नही भागोगे,
तो कल तुम्हें तन्हा रहना है,
फिर क्या तुम संभल पाओगे,
समय के साथ क्या चल पाओगे ?
-साचो

No comments:

Post a Comment